इस दुनियाँ में,
समय पर सबको,
सब कुछ मिलता है,
कोई भी उसके दरबार से,
खाली हाथ नही जाता है,
जो मांगता है, उसे मिलता है,
जो चाहता है, उसे मिलता है,
जो कुछ भी करता है,
उसे जरूर मिलता है,
इस दुनियाँ में,
सबका जीवन बदलता है l
कोई भी यहाँ खुशियों से,
महरूम नही है,
हर कोई यहाँ उसकी रजा में,
महफूस है,
जीवन में रास्ते भी मिल जाते हैं,
और मंजिल भी मिल जाती है,
हर किसी की किस्मत यहाँ,
कभी ना कभी चमक जाती है,
इस दुनियाँ में,
प्यार से जीवन संवरता है l
कुछ अच्छा सोचने से,
अच्छा हो ही जाता है,
कुछ अच्छा करने से,
अच्छा बन ही जाता है,
सपने देखने से,
सपने पूरे हो ही जाते हैं,
आगे बढ़ने से,
मंजिल पर पहुँच ही जाते हैं,
इस दुनियाँ में,
सब कुछ बदलता है l
Thank You.
Comments