जो भी मिला, तुझसे ही मिला,
जो कुछ मिला, तेरी मर्जी से मिला,
चाहे दुख मिला, चाहे सुख मिला,
जो कुछ मिला, तेरी मर्जी से मिला,
चाहे दुख मिला, चाहे सुख मिला,
सब कुछ तेरी ईच्छा से मिला l
तू देख रहा, तू जान रहा,
तू समझ रहा, तू पहचान रहा,
तू कर्ता, करावन वाला है,
तू ही सबका रखवाला है,
तुझसे ही तो प्रेम का फूल खिला l
तेरी मर्जी में हमको रहना है,
तुझको ही अपना कहना है,
तुझसे जो लगन लगाई है,
फिर क्या चाहिए, इस दुनियाँ से,
सब सृष्टि के रचनेवाले,
तेरे नाम से जग में चैन मिला l
करुणा करते, सब जीवों पर,
कृपा करते सब जीवों पर,
सूक्ष्म, तुम्ही हो विराट प्रभुजी,
अंदर तुम्ही हो, बाहर तुम्ही,
बड़भागी, तुझको चाहनेवाले,
तेरी शरण में रहकर, सुख-चैन मिला l
कृपा करते सब जीवों पर,
सूक्ष्म, तुम्ही हो विराट प्रभुजी,
अंदर तुम्ही हो, बाहर तुम्ही,
बड़भागी, तुझको चाहनेवाले,
तेरी शरण में रहकर, सुख-चैन मिला l
Thank You.
Comments