रामनाम रस मीठा लागे रे, फिर जीवन के रंग अच्छे लागे रे, प्रभु-भजन में सब खुशियाँ है, फिर इस जीवन में सब खुशियाँ है, रामनाम धुन अच्छी लागे रे l जिसने लिया राम नाम का, जिसने किया काम राम का, जिसने किया ध्यान राम का, जिसने गाया गुणगान राम का, प्रभु की शरण में रहना, अच्छा लागे रे l दुनियाँ की परेशानियाँ तो, आती-जाती रहती है, जीवन में मुश्किलें भी, आकर चली जाती है, काँटों सा ये जीवन, फूलोंभरा नजर आता है, जब कोई प्रभुजी को अपना कहता है, परमात्मा की चाहत रखना, अच्छा लागे रे l Thank You.