ऐसा नही, दुनियाँ में हमेशा दिन ही रहे
ऐसा नही, दुनियाँ में हमेशा दिन ही रहे,
हर रोज, दुनियाँ में रात भी आती है,
ऐसा नही, जीवन में हमेशा खुशी ही रहे,
हर रोज, दुनियाँ में गम भी आ जाते है,
कभी आशा, कभी निराशा,
ऐसे ही जीवन चलता है,
कभी सुख, कभी दुख,
मन ऐसे ही छलता रहता है,
ऐसा नही जीवन में हमेशा, आनंद ही रहे,
कभी-कभी शोक भी छा जाता है l
जीवन की सच्चाई तो यही है,
यहाँ खुशियाँ कम, और गम ज्यादा हैं,
हर कोई यहाँ, संघर्ष है करता,
यहाँ क्या खोता, क्या पाता है,
मुश्किलें भी जीवन की,
आसानी से जाती नही है,
मंजिलें भी जीवन की,
आसानी से मिल पाती नही है,
मन मजबूत करके, जो जीया यहाँ,
वही जीवन में कुछ पाता है l
सकारात्मक मन है जिसका,
उसका जीवन यहाँ बढ़िया है,
औरों की यहाँ मदद करे जो,
वही जीवन का भार घटाता है,
जीवन सबका बढ़िया बने,
सबके जीवन में, खुशियों के रंग भरे,
एक-दूजे की मदद करें,
एक-दूजे का ख्याल रखें,
चल पड़े हैं कदम जो आगे,
फिर जीवन ये निखर जाता है l
Thank You.
Comments