किस तरह की जिंदगी ये
किस तरह की जिंदगी ये,
किस तरह हम जी रहे,
किस तरह का सफर है ये,
कहाँ पर हम जा रहे,
क्या है मंजिल हमारी,
क्या हम कर रहे,
क्या है चाहत हमारी,
कैसे सपने हम बुन रहे,
क्या मिला है, क्या मिलेगा,
क्या खोया, क्या पा रहे l
जीवन की मुश्किल हटे सब,
इस जीवन के दुख कटे सब,
जब तक है ये जिंदगानी,
क्यों ना इसे जी भरके जीये हम,
कैसे बने आसान ये जीवन,
कुछ तो यहाँ प्रयास करें,
कुछ तो मदद करें औरों की,
कुछ तो आगे हाथ बढे,
चल पड़े हम उस दिशा में,
जहाँ सपने पूरे हो सके l
किस्मत की बात है ये,
किसको यहाँ क्या मिलता है,
दुख मिले, चाहे सुख मिले,
पर ये जीवन चलता रहता है,
इंसान यहाँ बनकर रहे,
औरों के दुख-सुख में शामिल हो,
जिंदगी ये पल दो पल की,
पल दो पल का साथ रहे l
Thank You.
Comments