नया विचार कोई, मन में आए
नया विचार कोई, मन में आए,
नई सोच कोई, मन पे छाए,
क्या किया था कल,
क्या करना है कल,
क्या खोया था कल,
क्या पाना है कल,
नई उम्मीद कोई, मन में जगाए l
बहुत गंवाई जिंदगानी,
अब तो कुछ जीया जाए,
समय की कीमत, कभी ना समझी,
अब तो वक्त को समझा जाए,
किस्मत चमके, जीवन चमके,
कोई तो काम ऐसा किया जाए,
दुनियाँ भूल-भुलैया है तो,
सही रास्ते पर चला जाए l
आज से उमीद बड़ी है,
शुरु नया कुछ किया जाए,
पुराने भी काम बहुत है,
लेकिन आगे तो बढ़ा जाए,
आशा की किरणें हैं बिखरी,
मन को उज्जवल किया जाए,
नही बार-बार, मिले ऐसी जिंदगी,
जिंदगी जी भरके जी जाए l
Thank You.
Comments