किस बात से डरते हो
किस बात से डरते हो,
दुनियाँ ये तुम्हारी है,
क्या सोचते रहते हो,
जिंदगी ये तुम्हारी है,
तुम्हारे ही हाथों में,
तकदीर तुम्हारी है
तुम्हारी ही साँसों में,
जिंदगी तुम्हारी है,
मुश्किलभरे पलों में,
राहें दोस्त तुम्हारी है l
कोई तो बदले जीवन,
कोई तो बदले अपना मन,
कोई तो सोचे सुंदर,
कोई तो बनाए,मन मन्दिर,
किस मन में उम्मीदें है,
किस मन में हौसले हैं,
किसी को अपना बनाने को,
मुस्कुराहटें तुम्हारी है l
कोई क्या सोचता है,
यह जरूरी नही है,
तुम क्या सोचते हो,
जरूरी यही है,
यादों के सफर में,
सपने भी आ जाते हैं,
किसके लिए जीना है,
यह भी बतला जाते हैं,
दुनियाँ में खुश रहने को,
ये जिंदगी तुम्हारी है l
Thank You.
Comments