मेहनत रंग लाती है, आहिस्ता-आहिस्ता

मेहनत रंग लाती है, आहिस्ता-आहिस्ता, 
किस्मत चमक जाती है, आहिस्ता-आहिस्ता, 
ये जिंदगी तो प्यार का सागर है, 
ये जिंदगी तो खुशियों का सागर है, 
जिंदगी मुस्कुराती है, आहिस्ता-आहिस्ता  l

कोई कमी नही है, जग जो पाना चाहे इंसान, 
कुछ भी मुश्किल नही जग में, जो करना चाहे इंसान, 
चाहत भी पूरी होती, सपने भी पूरे होते हैं, 
जिंदगी सँवर जाती है, नही मंजिल दूर रहती, 
चाहतें रंग लाती है, आहिस्ता-आहिस्ता l

कोई नही पराया, सब चेहरे पहचाने हैं, 
यहाँ खुशियाँ बाँटनी है, ये जीवन तो एक सफर है,
चलते रहना है तब तक, जब तक है जिंदगानी, 
छोटी सी है ये जिंदगी, छोटी सी इसकी कहानी, 
जिंदगी महक जाती है, आहिस्ता-आहिस्ता l


Thank You.  

Comments