Friday, December 2, 2022

जिंदगी चल रही है अपनेआप ही

जिंदगी चल रही है अपनेआप ही, 
जिंदगी के साथ चलते जाना है, 
मुश्किलें राहों में आ जाती है अपने आप ही, 
मुश्किलों में भी आगे बढ़ते जाना है  । 

कभी गम  आए, कभी गम जाए, 
कभी ज्यादा आए, कभी कम आए, 
कभी मंजिल करीब हो जाती है, 
कभी मंजिल दूर हो जाती है, 
मुश्किलों में भी, धीरज नही खो जाना है  । 

एक दिन तो सफर खत्म हो जाएगा, 
एक दिन तो फिकर खत्म हो जाएगा, 
कभी राहों में फूल भी मिल जाएँगे, 
कभी राहों में काँटे भी मिल जाएँगे, 
जग में खुद को मजबूत बनाना है  । 

जिस दुनियाँ की परवाह करते हो, 
ये दुनियाँ किसी की कहाँ बनी, 
जिस दुनियाँ से उम्मीदें रखते हो, 
आशाएं पूरी कहाँ हुई, 
चलते रहना है इस दुनियाँ में, 
यहाँ कुछ खोना, कुछ पाना है  । 

Aman

Thursday, December 1, 2022

चंद लम्हें ख्वाबों में गुजर जाएँ

चंद लम्हें ख्वाबों में गुजर जाएँ, 
चंद लम्हें हसींन पल बन जाएँ, 
कुछ फुर्सत हो कि भूले इस जहान को, 
कुछ फुर्सत हो कि भूले इस जहान के गम, 
चंद लम्हें  हसीन यादों में  गुजर जाएँ  । 

आरजू दिल की हो कि कुछ सुकून मिले,
खवाईश् हो कि कुछ प्यार के हसीन पल मिले, 
खुशी की घड़ियाँ जीवन में आ जाए, 
रोशनी राहों में बिखर जाए, 
चंद लम्हें जिंदगी में  प्यार भर जाएँ  । 

जिसे जाना है वह तो चला जाता है, 
जिसे आना है वह तो चला आता है, 
जिंदगी ख्वाबों में और मुस्कुराती रहे, 
चाहते और दिल में जगह बनाती रहे, 
चंद लम्हें जिंदगी को और सँवार जाएँ  ।


Aman

कभी कुछ नही भी करके देखो

कभी सब करके देखो तो
कभी कुछ नही भी करके देखो, 
कभी कुछ सोच के देखो तो
कभी नही सोच के भी देखो, 
ठीक तो यही है कि मैं  कुछ जानता नही हूँ, 
उम्र सीखने की क्यूँ मानता नही हूँ, 
जिंदगी हसीन है इसे जीकर भी देखो  । 

जो सोचते हैं ज्यादा, चिंता और बढ़ जाती, 
जो जानते हैं ज्यादा, क्या और जान पाते, 
मन है जो आजाद तो जिंदगी भी आजाद है, 
खुली आँखों से कभी तो सपने देखकर भी देखो  । 

माना कि दुनियाँ जिंदगी को बहुत उलझाती है, 
माना कि ये दुनियाँ जिंदगी को बहुत रुलाती है, 
आदमी नही जीता, बस समय काटता जाता है, 
आदमी यही कहता कि बस जिंदगी चल रही है, 
कुछ पल तो जिंदगी को अपना समझकर देखो  । 


Aman





हे ईश्वर, तू ही मेरा

हे ईश्वर, तू ही मेरा,  तू ही तो है सबका,  तेरा सबसे है रिश्ता,  तेरा जग से है रिश्ता,  हे गोविंद, तू ही मेरा,  तू ही तो है, सबका  l तेरा तो ...