Saturday, June 1, 2024

किसका यहाँ पक्का ठिकाना

किसका यहाँ पक्का ठिकाना, 
हर कोई यहाँ मुसाफिर है, 
आना जाना, लगा है रहता, 
दुनियाँ में किसका पक्का घर है, 
जीवन चलता रहता रहता है तब तक, 
जब तक ना बुलावा आता है l

इस दुनियाँ में, जो भी आया है, 
उसे जाना ही पड़ता है, 
सच तो यही है, सब छोड़कर, 
एक दिन यहाँ से जाना ही पड़ता है l

दुनियाँ में चाहे कहीं भी जाएँ,
पर सब लौटकर घर आते हैं, 
चाहे कितने भी करे खेल तमाशे,
पर खेल खत्म होता ही है, 
किस बात का यहाँ घमंड करे, 
अंत में सब छोड़कर,
घर जाना ही पड़ता है  l

ये जिंदगी तो एक सफर है, 
हम सारे जहाँ मुसाफिर हैं, 
ये दुनियाँ तो एक सराय, 
जहाँ ठहरना, 
समय की एक जरूरत है, 
चल पड़े फिर उस तरफ, 
जो तेरा सच्चा घर है,
तोड़कर सब रिश्ते नाते,
यहाँ से, वहाँ जाना ही पड़ता है l



Thank you. 

अगर आपको जीवन से प्यार है

अगर आपको जीवन से प्यार है, 
तो फिर खूबसूरत ये सारा जहान है, 
अगर आपको कुदरत से प्यार है, 
फिर खूबसूरत जमीन आसमान है, 
सोचने का नजरिया, देखने का नजरिया, 
ठीक होना चाहिए, 
आँखों में, दिल में प्यार होना चाहिए, 
अगर आपकी वाणी में मिठास है, 
फिर तो सारा जहान आपका अपना है  l


Thank you. 

Life is great of everyone

Life is great of everyone, 
Never underestimate yourself, 
Never underestimate your life,
You have every power and 
Your life have every power, 
You have power of knowledge, 
You have power of your thoughts, 
You have power of your mind, 
You have power of your body, 
You have power of your heart, 
You have power of your soul, 
Life is superior of everyone. 


Thank you. 

हे ईश्वर, तू ही मेरा

हे ईश्वर, तू ही मेरा,  तू ही तो है सबका,  तेरा सबसे है रिश्ता,  तेरा जग से है रिश्ता,  हे गोविंद, तू ही मेरा,  तू ही तो है, सबका  l तेरा तो ...