अगर आपको जीवन से प्यार है

अगर आपको जीवन से प्यार है, 
तो फिर खूबसूरत ये सारा जहान है, 
अगर आपको कुदरत से प्यार है, 
फिर खूबसूरत जमीन आसमान है, 
सोचने का नजरिया, देखने का नजरिया, 
ठीक होना चाहिए, 
आँखों में, दिल में प्यार होना चाहिए, 
अगर आपकी वाणी में मिठास है, 
फिर तो सारा जहान आपका अपना है  l


Thank you. 

Comments