Thursday, June 13, 2024

किसी के वास्ते, कुछ करने को हैं तैयार हम

किसी के वास्ते, कुछ करने को हैं तैयार हम, 
जिंदगी मिली हैं ये औरों की खातिर, 
जिंदगी मिली है ये, औरों की खुशियों की खातिर, 
किसी की खुशियोँ की खातिर, 
गम सहने को भी है तैयार हम  l

कभी जिंदगी, अपनी नजर ये आती है, 
कभी रोशनी दूर से दिख जाती है, 
कभी ख्वाबों में जिंदगी नजर ये आती है, 
कभी मुश्किलें दूर होती हुई नजर आती है, 
हर मुश्किल से लड़ने को हैं तेयार हम  l

क्या हुआ दुनियाँ में, अपनापन कम मिलता है, 
दूरियाँ मिटती नही, कुछ ज्यादा ही गम मिलता है, 
मंजिलें भी दूर कभी हो जाती है, 
कभी कभी मन की शांति भी खो जाती है, 
पर जिंदगी में, आगे बढ़ने को है तैयार हम  l


Thank you. 

No comments:

मुश्किलें सब हट जाए

मुश्किलें सब हट जाए,  जिंदगी सब खुशियाँ पाए,  बदल जाए, किस्मत की लकीरें, मिट जाए, चिंता की लकीरें, आरजू सबकी पूरी हो जाए  l  सारा जहान,  जिस...