Tuesday, June 11, 2024

जब औरों को समझा ही नही

जब औरों को समझा ही नही, 
तो क्या फायदा यहाँ जीने का, 
जब खुद को समझा ही नही, 
तो क्या फायदा यहाँ रहने का l

सबकी किस्मत रब ने लिखी, 
खुद की किस्मत खुद ने लिखी, 
जब किसी की खातिर,
कुछ किया ही नही, 
तो क्या फायदा यहाँ रहने का  l

लोग समझते जिनको अच्छा, 
क्या वे सच में अच्छे होते हैं, 
औरों की कमियाँ ढूँढते फिरते
खुद की कमियाँ, खुद ही नही जाने, 
जब मदद किसी की ही नही, 
तो क्या फायदा, यहाँ जीने का l

Thank you. 

No comments:

मुश्किलें सब हट जाए

मुश्किलें सब हट जाए,  जिंदगी सब खुशियाँ पाए,  बदल जाए, किस्मत की लकीरें, मिट जाए, चिंता की लकीरें, आरजू सबकी पूरी हो जाए  l  सारा जहान,  जिस...