Sunday, June 23, 2024

जीवन में मुश्किलें भी आती हैं

जीवन में मुश्किलें भी आती हैं, 
फिर आकर, दूर हो जाती है, 
एक जैसा नही ये जीवन, 
कुछ खट्टा, कुछ मीठा जीवन, 
जीवन की चिंताएँ, 
आकर, कहीँ  चली जाती है  l

अजीब तरह से चलता जीवन, 
कभी अपना, कभी पराया जीवन, 
कभी रास्ते यहाँ पथरीले हैं, 
आसान कभी लगता सफर है, 
मंजिल चाहे दूर हो कितनी, 
जो चाहे तो, मिल जाए मंजिल  l

माना जो भी चाहते हैं, 
सब यहाँ मिलता नही है, 
माना जो भी देखते हैं, 
सब अपना होता नही है, 
छोड़ दे जो मन के लालच, 
फिर तो बढ़िया चलता जीवन  l


Thank you. 

No comments:

मुश्किलें सब हट जाए

मुश्किलें सब हट जाए,  जिंदगी सब खुशियाँ पाए,  बदल जाए, किस्मत की लकीरें, मिट जाए, चिंता की लकीरें, आरजू सबकी पूरी हो जाए  l  सारा जहान,  जिस...