Sunday, June 9, 2024

जिंदगी आसान लगती है

जिंदगी आसान लगती है,
मगर आसान नही है, 
कुछ भी शुरू करें, 
क्या कामयाब हो पाते हैं, 
मन है विश्वास मगर, 
क्या हम मंजिल पर,
पहुँच पाते हैं, 
जिंदगी का सफर, 
आसान लगता है, 
मगर सफर क्यों, 
आसान नही है  l

इस जिंदगी में हरदम, 
खुशियाँ ही भरते जाना है, 
इस जिंदगी में हरदम, 
मुस्कुराहटें भरते जाना है, 
माना कि हम जो चाहते हैं, 
वह होता नही है, 
पर इस जिंदगी को,
आसान बनाने की,
कोशिश जरूर है, 
हर रोज हमारा,
मुश्किलों से, 
सामना हो जाता है, 
लेकिन सफर जिंदगी का, 
सुहावना भी बन जाता है,
खोना पाना काम है इसका,
ये जिंदगी नाकाम नही है  l

कभी जिंदगी में गम आते हैं तो, 
कभी खुशियाँ भी आ जाती है, 
कभी मुश्किलें आती है तो, 
कभी मुश्किलें दूर हो जाती है, 
इस दुनियाँ में जिसने भी,
खुश रहना सीख लिया,
इस जिंदगी को उसने, 
यहाँ पर जीना सीख लिया, 
शुरू करें तो ये जिंदगी, 
मुश्किल भी नही है  l


Thank you. 


No comments:

मुश्किलें सब हट जाए

मुश्किलें सब हट जाए,  जिंदगी सब खुशियाँ पाए,  बदल जाए, किस्मत की लकीरें, मिट जाए, चिंता की लकीरें, आरजू सबकी पूरी हो जाए  l  सारा जहान,  जिस...