कुछ तो जिंदगी में, आनंद भर जाए

कुछ तो जिंदगी में, आनंद भर जाए, 
कुछ तो मन को पंख लग जाए, 
आजाद सी उड़े ये जिंदगी, 
खुशियों में फिरे ये जिंदगी, 
कुछ चाहतों को पंख लग जाए  l

किसलिए है मन में उदासी, 
किसके लिए है अखियाँ प्यासी,
जिंदगी तो चलती रहती है, 
साँसें तो चलती रहती है, 
कुछ तो ये जिंदगी संवर जाए  l

चिंता छूटे मन की सारी, 
किस्मत नही रहे बेचारी, 
आसमान सी जिंदगी है ये, 
सागर जैसी जिंदगी है ये, 
कुछ तो जिंदगी में, 
खुशियाँ भर जाए  l


Thank you.  

Comments