जरा चेहरे पर मुस्कुराहट तो लाइये

जरा चेहरे पर मुस्कुराहट तो लाइये, 
इस जीवन को खूबसूरत बनाइये, 
किसलिए ये उदासी है, 
किसलिए ये खामोशी है, 
जीवन में, खुशियों के रंग भरते जाइये  l

एक जैसा, पल नही होता, 
एक जैसा, आजकल नही होता, 
कभी खुशियाँ, कभी गम आते हैं, 
कभी खोने- पाने के पल आते हैं, 
जीवन में, चाहतों के फूल खिलाइये  l

जब जीवन को, अपना समझा, 
फिर ख्याल, इसका करना सीखा, 
छोड़कर, बेवजह की चिंता, 
हर मुश्किल से तरना सीखा, 
जीते जाएँ, हरेक पल को, 
माहौल खुशनुमा बनाइये  l


Thank you. 

Comments