Tuesday, June 11, 2024

जरा चेहरे पर मुस्कुराहट तो लाइये

जरा चेहरे पर मुस्कुराहट तो लाइये, 
इस जीवन को खूबसूरत बनाइये, 
किसलिए ये उदासी है, 
किसलिए ये खामोशी है, 
जीवन में, खुशियों के रंग भरते जाइये  l

एक जैसा, पल नही होता, 
एक जैसा, आजकल नही होता, 
कभी खुशियाँ, कभी गम आते हैं, 
कभी खोने- पाने के पल आते हैं, 
जीवन में, चाहतों के फूल खिलाइये  l

जब जीवन को, अपना समझा, 
फिर ख्याल, इसका करना सीखा, 
छोड़कर, बेवजह की चिंता, 
हर मुश्किल से तरना सीखा, 
जीते जाएँ, हरेक पल को, 
माहौल खुशनुमा बनाइये  l


Thank you. 

No comments:

मुश्किलें सब हट जाए

मुश्किलें सब हट जाए,  जिंदगी सब खुशियाँ पाए,  बदल जाए, किस्मत की लकीरें, मिट जाए, चिंता की लकीरें, आरजू सबकी पूरी हो जाए  l  सारा जहान,  जिस...