Sunday, June 23, 2024

एक दिन जिंदगी का खेल भी

एक दिन जिंदगी का खेल भी
खत्म हो जायेगा, 
एक दिन जिंदगी का कठिन
सफर भी खत्म हो जायेगा, 
कुछ आसानी, कुछ मुश्किलें हैं, 
आज जो इस जीने में, 
कुछ सुकून, कुछ बैचैनी, 
आज जो है सीने में, 
एक दिन जिंदगी का, 
गम भी खत्म हो जायेगा  l

चल पड़े हैं कदम, 
आज जो दिशाओं में, 
छूट गए हैं निशान, 
आज जो राहों पर, 
मिट जाते हैं निशान भी,
धूल भरी हवाओं में, 
एक दिन जिंदगी के सब, 
निशान भी मिट जायेंगे l

कुछ तो जिंदगी को,
आसान बना लें हम, 
कुछ तो जिंदगी में, 
रंग जमा ले हम, 
जो होना है, वह होता ही है, 
जो खोना है, वह खोता ही है, 
जो मिलना है, वह मिलता ही है, 
जिसे जीना है, वह जीता ही है, 
एक दिन, जिंदगी ये, 
मंजिल नई पायेगी l

Thank you. 

No comments:

मुश्किलें सब हट जाए

मुश्किलें सब हट जाए,  जिंदगी सब खुशियाँ पाए,  बदल जाए, किस्मत की लकीरें, मिट जाए, चिंता की लकीरें, आरजू सबकी पूरी हो जाए  l  सारा जहान,  जिस...