Tuesday, June 11, 2024

कुछ भी करो, दिल से करो

कुछ भी करो, दिल से करो, 
जो भी कहो, दिल से कहो, 
दिल को कभी, नही भारी करो, 
दिल से कभी, तो यारी करो, 
जिससे भी मिलो, दिल से मिलो, 
जो दिल को पसंद हो, उसे अपना कहो  l

प्यारा जहान ये लगने लगे, 
प्यारा हर कोई लगने लगे, 
चाहत के फूल, उगने लगे,
मंजिल की तरफ, कदम बढ़ने लगे, 
जो प्यारा लगे, उसे दिल में रखो, 
जो अच्छा लगे, उसकी परवाह करो  l

माना ये दुनियाँ, किसी की नही, 
पर जीवन की उदासी, मिट जाए यहीं, 
जो पसन्द है, उसका साथ करो, 
जो अच्छा लगे, उससे बात करो, 
दिल की बातें, दिल ही समझे, 
दिल से दिल की, बातें कहो  l


Thank you. 

No comments:

मुश्किलें सब हट जाए

मुश्किलें सब हट जाए,  जिंदगी सब खुशियाँ पाए,  बदल जाए, किस्मत की लकीरें, मिट जाए, चिंता की लकीरें, आरजू सबकी पूरी हो जाए  l  सारा जहान,  जिस...