जीवन में वह काम अवश्य करो

जीवन में वह काम अवश्य करो, 
जो आप करना चाहते हैं, 
जीवन में वह पाने का 
प्रयास अवश्य करो, 
जो आप पाना चाहते हैं, 
मन में इस बात का 
पछतावा नही होना चाहिए 
कि आपने प्रयास नही किया, 
जीवन में वहाँ अवश्य जाओ, 
जहाँ आप जाना चाहते हैं  l

Thank you. 

Comments

Popular posts from this blog

Why I am here