Sunday, June 2, 2024

चल पड़े कदम वहाँ

चल पड़े कदम वहाँ, 
जहाँ खुशियों का आना जाना हो,
जहाँ प्यार का नजराना हो, 
जहाँ जीवन, अच्छा लगने लगे, 
जहाँ हर कोई, प्यारा लगने लगे, 
चल पड़े उस ओर, 
जहाँ प्यार का नजराना हो  l

अपनापन जहाँ मिल जाए, 
जहाँ अपने राहों में मिल जाए, 
जहाँ सपने पूरे होते हों, 
जहाँ अपने पराये का भेद ना हो, 
बढ़ चले कदम वहाँ, 
जहाँ खुशियों का खजाना हो l

कुछ सोच में नयापन हो, 
कुछ चाहत में उजलापन हो,
कुछ जिंदगी, नई नई सी हो, 
कुछ बात, नई नई सी हो, 
कुछ मंजिल, अपने करीब हो, 
जहाँ जीवन, खुशनसीब हो, 
चल पड़े हम वहाँ, 
जहाँ किस्मत का खजाना हो  l

Thank you. 

No comments:

मुश्किलें सब हट जाए

मुश्किलें सब हट जाए,  जिंदगी सब खुशियाँ पाए,  बदल जाए, किस्मत की लकीरें, मिट जाए, चिंता की लकीरें, आरजू सबकी पूरी हो जाए  l  सारा जहान,  जिस...