मुश्किलें सब हट जाए

मुश्किलें सब हट जाए, 
जिंदगी सब खुशियाँ पाए, 
बदल जाए, किस्मत की लकीरें,
मिट जाए, चिंता की लकीरें,
आरजू सबकी पूरी हो जाए  l 

सारा जहान, 
जिसकी कृपा से चलता है, 
वही देता है सब, 
वही लेता है सब, 
वही संसार बदलता है, 
उसकी दया से, 
जीवन ये संवर जाए  l

जिंदगी उसने बनाई, 
किस्मतें उसने बनाई, 
अंधेरा भी उसने बनाया, 
उजाले भी उसने बनाए, 
प्रकृति के रचनेवाले, 
तेरी शरण हम हो जाए  l

Thank you. 

Comments

Popular posts from this blog

Why I am here