Saturday, March 30, 2024

Forget, what you know

Forget, what you know, 
Forget, you don't know, 
Improve your behavior, 
Improve your thoughts, 
Improve your attitude, 
Improve your habits. 
In this world, your
Relations are everything,
Forget, what you have, 
Forget, what you . 

Sometimes, your words are hard, 
Sometimes, your words are soft, 
Sometimes, your mind is easy, 
Sometimes, your mind is tricky, 
Sometimes, your heart is pure, 
Sometimes, your heart is mixed, 
Forget, your past that is not with you. 

Live in today, live today, 
Love today, love everyday, 
Love yourself, love others, 
Love nature, love your nature, 
Just be happy, make yourself happy, 
Keep yourself with you, 
Forget what haven't. 


Thank you. 

जो भी अपने साथ है तो उनकी कद्र करें

जो भी अपने साथ है तो, 
आज उनकी कद्र करें, 
जीवन अगर पास है तो, 
आज इसकी कद्र करे, 
बाद में पछताने का, 
कोई फायदा नही होता, 
कोई प्यारा साथ है तो, 
आज उसकी कद्र करें  l

माता पिता, भाई बन्धु, 
बार बार नही मिलते हैं, 
पति पत्नी, बेटा बेटी, 
बार बार नही मिलते हैं, 
जो भी रिश्ते साथ हैं,
उन रिश्तों की कद्र करें l

जिन्हें मंजिलों की तलाश है, 
वे अपनी मंजिल ढूंढें, 
जिन्हें अपनों की तलाश है, 
वे अपनों को ढूंढें, 
जिन्हें कुछ पाने की तलाश है, 
वे मनचाहा ढूंढें
जो आज अपने पास है, 
आज उसकी कद्र करें  l


Thank you❤

कुछ भी करो, लेकिन किसी का दिल मत दुखाओ

कुछ भी करो, लेकिन किसी का दिल मत दुखाओ


दुनियाँ में अगर हम आए हैं तो, किसी की मदद करने की खातिर, किसी भी तरह से, तन से, मन से या धन से, अगर हम सोचते हैं कि किसी को दुख देकर हम सुखी रह पायेंगें, तो यह असम्भव है, किसी की मदद करके तो किसी को सुख मिल सकता है, लेकिन किसी का बुरा करके कभी सुखी नही मिल सकता, जहान में हमारे काम ऐसे होने चाहिए कि दुनियाँ वाले हमारे बाद भी हमें याद करें l हमारा व्यवहार ऐसा होना चाहिए कि लोग कुछ तो तारीफ करें l

भगवान ने जो भी हमें दिया है, वह हमारे लिए तो काफी है ही, लेकिन हम अपने हिस्से से दूसरों की भी मदद कर सकते हैं बाकी यह जीवन तो क्षण भंगुर है, ना जाने कब साथ छोड़ जाए, इसलिए जितना हो सके दुनियाँ में खुश रहें और दूसरों का भी खुश रखने का प्रयत्न करें, चाहे वे हमारे अपने हो या दूसरे l  ये जिंदगी बार बार नही मिलती है, और वह भी मनुष्य का शरीर l परमात्मा तो सबका ध्यान रखनेवाले हैं, क्या हम भी कभी परमात्मा को याद करते हैं, या दुनियाँ के दुख सुख में इतने मग्न हो जाते हैं कि दुनियाँ बनानेवाले को ही भूल जाते हैं l


Thank you. 

हे ईश्वर, तू ही मेरा

हे ईश्वर, तू ही मेरा,  तू ही तो है सबका,  तेरा सबसे है रिश्ता,  तेरा जग से है रिश्ता,  हे गोविंद, तू ही मेरा,  तू ही तो है, सबका  l तेरा तो ...