जो भी अपने साथ है तो उनकी कद्र करें

जो भी अपने साथ है तो, 
आज उनकी कद्र करें, 
जीवन अगर पास है तो, 
आज इसकी कद्र करे, 
बाद में पछताने का, 
कोई फायदा नही होता, 
कोई प्यारा साथ है तो, 
आज उसकी कद्र करें  l

माता पिता, भाई बन्धु, 
बार बार नही मिलते हैं, 
पति पत्नी, बेटा बेटी, 
बार बार नही मिलते हैं, 
जो भी रिश्ते साथ हैं,
उन रिश्तों की कद्र करें l

जिन्हें मंजिलों की तलाश है, 
वे अपनी मंजिल ढूंढें, 
जिन्हें अपनों की तलाश है, 
वे अपनों को ढूंढें, 
जिन्हें कुछ पाने की तलाश है, 
वे मनचाहा ढूंढें
जो आज अपने पास है, 
आज उसकी कद्र करें  l


Thank you❤

Comments