हमें जीवन को
समझने की आवश्यकता है,
हमें खुद को
समझाने की आवश्यकता है,
हम क्या चाहते हैं,
हम क्या चाहते हैं,
हम क्या करना चाहते हैं,
हमारा मन क्या चाहता है,
हम क्या कर रहे हैं,
हम क्या कर रहे हैं,
हम किस दिशा में जा रहे हैं,
हम कहाँ जा रहे हैं,
हम कहाँ जा रहे हैं,
हमें खुद को
जानने की आवश्यकता है,
क्या हम खुद को
खुश कर पा रहे हैं,
हमें क्या चाहिए,
हमें क्या चाहिए,
हमें कौन सी मंजिल चाहिए,
जो हमें चाहिए,
क्या वह मिलने पर
जो हमें चाहिए,
क्या वह मिलने पर
हम खुश हो पायेंगें,
क्या हम संतुष्ट हो पायेंगें,
हमें खुद को
पहचानने की आवश्यकता है l
क्या जीवन में सिर्फ
मुश्किलें ही आती है,
क्या जीवन में
खुशियाँ भी आती है,
क्या सारे रास्ते कठिन है,
क्या कभी कठिन रास्ते
आसान भी बन जाते हैं,
जब तक हम यात्रा शुरु नही करे,
सब कुछ मुश्किल नजर आता है,
जब हम शुरुआत करते हैं तो
सब कुछ आसान हो जाता है,
कामयाब होने के लिए,
कर्म और ज्ञान की आवश्यकता है l
क्या मिला है, क्या नही मिला है,
क्या मिलेगा, क्या नही मिलेगा,
बेवजह परेशान रहने का
तो कोई फायदा नही है,
कुछ करेंगें तो कुछ पायेंगें,
कुछ नही करेंगें तो क्या पायेंगें,
मुश्किलें तो आती जाती,
जिंदगी यूँ ही चलती जाती है,
जो रोशनी हो राहों में तो,
फिर जिंदगी मंजिल पर पहुँच जाती है,
जिंदगी ये खूबसूरत बन जाए,
दुनियाँ ये खूबसूरत बन जाए,
दिल में प्यार की आवश्यकता है l
Thank you.
Comments