तू तो वीरानों में बहार ला देता है, तू तो जीवन को गुलजार बना देता है, तू लाता है खुशियाँ हर घर में, तू तो बच्चों की किलकारी से, हर घर को आबाद बना देता है, तू भर देता है, खुशियाँ हर घर में, तू तो जीना आसान बना देता है l तेरी मुस्कुराहट है हर चेहरे पर, तेरी खुशियाँ है हर मन में, तेरा प्यार है हर दिल में, तेरी दया का अंत नही है, तेरी लीलाओं का अंत नही है, तू बरसाता आनंदवर्षा, तू कर देता, हर दिल में हर्षा, जब लगता है जीना मुश्किल, तू तो मंजिल को करीब ला देता है l सबको तू, सब देता है, सबको तू, खुशियाँ देता है, किसी से तू कुछ नही लेता है, तू तो बस देता ही देता है, जहाँ भी देखूँ, तुझको देखूँ, जिधर भी देखूँ, तुझको देखूँ, तू ही सबमें, सब है तुझमें, तेरा ही नजारा देखूँ, खुशहाली जग में, तू ही तो लाए, तू जीवन को अनमोल बना देता है l तू ही बोले, तू ही सुनता, तू ही खाता, तू ही पीता, तू ही सोता, तू ही जागता, तू ही सबको अपना मानता, त...