Thursday, March 30, 2023

जिंदगी है नई, नए हैं ख्वाब तेरे

जिंदगी है नई, नए हैं ख्वाब तेरे, 
प्यार की राहों में मिल जायँगे मनमीत तेरे, 
सोचकर पीछे ना हट जाना खुद ही मंजिल से, 
रास्ते खुद ही सँवर जाएँगें तेरे हाथों से, 
फूल की तरह मुस्कुराना, 
खूबसूरत बन जाएँगें जज्बात तेरे l

प्यार मिलता है दुनियाँ में किस्मतवालों को, 
सोच लो तुम भी तो हो खुशनसीब यहाँ, 
जिद्द हो कुछ पाने की जहान में हो तेरी, 
वरना जिंदगी में जो मिल जाए वह क्या काफी है, 
आजकल जीवन में भरे है रंग कई, 
रख ले मन में जीने के अंदाज नए  l

तेरी खुशी तो जहान की खुशी से बढ़के है, 
तू मुस्कुरायेगा तो जमाना भी तेरे साथ में मुस्कुरायेगा, 
तू अकेला भी है किस बात का गम दुनियाँ में, 
तेरे साथ में भी चलेंगे दुनियाँवाले, 
रास्ता अपना बनायेगा, क्या बात तेरी, 
मंजिल मिल जाएगी जो भी तू चाहे  l

अमन

Tuesday, March 28, 2023

आज मुझे जीना अच्छा लगता है

आज मुझे जीना अच्छा लगता है, 
आज मुझे खुश होना अच्छा लगता है, 
भूल गया हूँ किसने मुझसे क्या कहा था, 
भूल गया हूँ कुछ पल जीवन में गम मिला था,
आज मुझे चुप रहना अच्छा लगता है  l

मेरी खामोशियाँ मुझे ताकत दे, 
मेरी परेशानियाँ मुझे हिम्मत दे, 
मुझको राहों में खुशी मिल जाती है, 
मुझको मेरे लबों पे हँसी मिल जाती है, 
आज मुझे रब कहना अच्छा लगता है  l

मन सुंदर तो जहान ये सुंदर दिखता है, 
दिल सुंदर तो जीवन सुंदर दिखता है, 
किसी के लिए मन में कोई बुरी बात नही, 
किसी की खातिर नफरत की कोई बात नही, 
आज मुझे जहान ये प्यारा दिखता है  l

Aman

मुसीबत सब हट जाएगी, जरा धीरज रखो

मुसीबत सब हट जाएगी, जरा धीरज रखो,
मुश्किलें सब छूट जाएगी, जरा धीरज रखो,
जिंदगी में क्यूँ ये मायुसियाँ है, मन में क्यूँ बेचैनियाँ है,
दिल ये क्यूँ परेशान सा है, जीवन क्यूँ उदास सा है,
आँखों मैं क्यूँ हैरानियाँ है, जरा धीरज रखो  l

अपना तो दिखता सारा जहान है,
अपना तो दिखता जमीन आसमान है,
प्यार से रोशन सारा  जहान है,
चाहत के ही सब निशान है,
मंजिल भी मिल जाएगी एक दिन,
जरा धीरज रखो  l

क्या खोया और क्या यहाँ  पाया,
क्या चाहा और क्या नही पाया,
माना राहों में कुछ मुश्किलें आई,
कुछ पल जिंदगी नही मुस्काई,
लब पे हँसी ठहाके होंगे, जरा धीरज रखो  l


Aman

Saturday, March 25, 2023

Sometimes life seems difficult

Sometimes life seems difficult, 
Sometimes life seems easy, 
Life is not always same, 
Time is not always same, 
Sometimes life seems good, 
Sometimes life seems bad. 

The day without hope is waste, 
The day without love is waste, 
The day without dreams is waste, 
The day without prayer is waste, 
Life is beautiful, 
Sometimes make it more beautiful. 

Think good and life will be good, 
Think positive and see the world beautiful,
Make a positive environment, 
Make a laughful environment near you, 
Fill the life with happiness, 
Fill the life with joy, 
Fill the life with confidence, 
Life is full of miracles make it great. 

Aman

Friday, March 24, 2023

ये जिंदगी बेशक मुझे निराश करे

ये जिंदगी बेशक मुझे निराश करे, 
मुझे तो हर हाल में मुस्कुराना है, 
ये दुनियाँ बेशक मेरा साथ ना दे, 
मुझे तो हर हाल में चलते जाना है l

मैं रहूँ या ना रहूँ, मेरी यादें बाकी रहेगी, 
मैं रहूँ या ना रहूँ, मेरी बाते याद रहेगी, 
मै रहूँ या न रहूँ, मेरी मुलाकाते याद रहेगी, 
मै रहूँ या न रहूँ मेरी, आवाज तो रहेगी, 
अपनी ही धुन में चाहे, मुझे तो आगे बढ़ते जाना है l

थोड़ी खुशी मन में है तो थोड़े गम जीवन मे है, 
कुछ आगे बढ़ने की कोशिस, कुछ हौसला मन मे है, 
और जिंदगी खुशियाँ पाए, और जिंदगी किसी के काम आए, 
चाहे मुश्किल मेरे जीवन में हो , 
पर किसी के जीवन में ना मुश्किल आए, 
सोच अपनी ठीक रखे, यहाँ कभी खोना तो कभी पाना है l


Aman

Tuesday, March 21, 2023

मंजिल दूर नही है तुम्हारी

मंजिल दूर नही है तुम्हारी, 
दूर हैं तो इरादें हैं, 
जो चाहो वह कर सकते हो, 
मन में जो मजबूत इरादें हैं, 
सोच सही हो तो क्या मुश्किल, 
नजर सही हो तो क्या मुश्किल, 
दुनियाँ के इस मेले में, 
सब आते और जाते हैं  l

आगे बढ़ते जाएँगे तो, 
फिर तो ठिकाना आयेगा, 
कुछ तो नया होगा जीवन में, 
कुछ तो नया मिल जाएगा, 
अपनापन तुम्हें कहीं तो मिलेगा, 
कोई तो अपना दिख जाएगा, 
छोड़ोगे जो जिद्द ये झूठी, 
मन मुस्काता जाएगा, 
इस जीवन के सफर में, 
कुछ मिलते हैं कुछ खो जाते हैं  l

प्यार भरा ये दिल है तो, 
नफरत इसमें क्यूँ आए, 
खुशियों भरा ये जीवन है तो, 
दुःख के क्यूँ बादल छाए, 
आगे बढ़ने की कोशिस करके, 
हर बाधा पार कर जाते हो l


Aman

Sunday, March 19, 2023

तुमको नित्य नित्य मैं तो चाहूँ

तुमको नित्य नित्य मैं तो चाहूँ, 
तेरे आगे शीश झुकाऊँ, 
तुझको अपना मैं तो कहता, 
इस जग को सपना कहता, 
गाउँ तेरे गुण नित्य ईश्वर, 
करूँ मैं तेरा ध्यान हे  ईश्वर, 
नित्य करूँ तेरा गुणगान  l

तुम तो जानो मन की बातें, 
तुम तो समझो दिल की बातें, 
कुछ भी नही दुनियाँ मैं हमारा, 
तेरा ही है एक सहारा, 
तुम तो देख रहे हो सब कुछ, 
तुम तो सुन रहे हो सब कुछ, 
नही किसी से तुम अनजान  l

आँखों में तेरे ही सपने,
तुम ही दिखते हो अपने,
तुम करते उद्धार जगत का, 
तुम करते कल्याण सभी का, 
प्रभुजी आ जाओ मन मंन्दिर में, 
कर दो सुख जीवन में, 
प्रभुजी रूप तेरा नही भूले, 
प्रभुजी स्वरूप तेरा नही भूले, 
तेरा ह्रदय में रहे स्थान  l

Aman




ये जिंदगी उन्हीं की है जो इसमें खुश रहा करते हैं

ये जिंदगी उन्हीं की है जो इसमें खुश रहा करते हैं , 
ये जिंदगी उन्ही की है, जो इसकी कद्र किया करते हैं, 
भूलकर सब गम दुनियाँ के , जो हर पल जीया करते हैं , 
मुश्किलें तो आती रहती है , आकर के चली जाती है, 
जिंदगी चलती रहती है, और खुशियाँ पास में आती है, 
ये जिंदगी उनके लिए है , जो कुछ हासिल करने का हौसला रखते हैं  । 

जिंदगी तो एक सफर है , फिर क्यूँ ना सफर का आनंद लिया जाए, 
औरों को खुश होते देखकर, क्यूँ ना खुश हो लिया जाए, 
ये जिंदगी उन्ही की है, जो औरों की खुशी में शामिल हो लिया करते हैं। 

आज हम यहाँ हैं तो, पता नही कल कहाँ होगें, 
चलना फिरना काम यहाँ पर, नही उदासियों के पल होंगें, 
आज को जीना, कल क्या जीना , कल का कोई पता नही, 
ये दुनियाँ तो एक सराय, सब छोड़ के चलना पड़े यहाँ से, 
नही बार बार मिले ऐसी जिंदगी, 
खुशनसीब है वो जो जिंदगी को हर पल जीया करते हैं  । 

Aman



Friday, March 10, 2023

What the people think about you

What the people think about you, Forget, 
Important is that what you are, 
What the people know about you, Forget, 
Important is that what you know, 
Sometimes appreciate yourself, 
Instead of appreciate always others, 
What the people like or dislike you, Forget, 
Important is that what you like. 

The day without love is waste, 
The day without hope is waste, 
The day without thought is waste, 
The day without vision is waste, 
What people understand about you, Forget, 
Important is that what you understand about you. 

It is the time to do something, which can make your life easy, 
It is the time to do something, which can change your life, 
What people look in you, Forget, 
See what in you. 


Aman

Thursday, March 9, 2023

Life without love is nothing

Life without love is nothing,  
World without love is nothing, 
When you love to someone, 
Life is charming, 
When you love to someone, 
Life is beautiful, 
Time without love is wasted. 

When your heart is filled with love, 
When your eyes are filled with love, 
When your mind is filled with love, 
When your ears are filled with love, 
Life is very beautiful. 

Spread the love in the world, 
Spread the love in the universe, 
Love is the gift of God, 
Love is the gift from God, 
Some says Love is God and God is love, 
When you feel about love, 
Life is beautiful. 

Aman


देखो तो जिंदगी में क्या नही है

देखो तो जिंदगी में क्या नही है, 
सोचो तो जिंदगी में सब है, 
जिंदगी में गम भी है, 
जिंदगी मैं खुशियाँ भी है, 
जिंदगी वह सब देती है, 
जो तुम इससे माँगते हो, 
जिंदगी मैं थौडी नफरत है तो, 
जिंदगी में प्यार भी भरा बहुत है  l

मुस्कुराहट जिंदगी में, 
हँसी खुशी भी जिंदगी में, 
दिल की चाहत जिंदगी में, 
रब की आहट जिंदगी में, 
जिंदगी में नूर रब का, 
जिंदगी में रूप भरपूर रब का, 
जिंदगी में कामयाबी, 
असफलता भी थोड़ी बहुत है l

जिंदगी से प्यार करले, 
जीते जी इजहार करले, 
आरजूएं पूरी करले, 
प्यार का दीदार करले
मंजिले नही दूर तुझसे, 
रास्ते भी इसमें बहुत है  l


Aman

Everyday we need good thoughts

For better life, 
Everyday we need good thoughts, 
For beautiful life, 
Everyday we need happiness, 
The smiles to be seen on every face, 
The laugh to be seen on every face, 
For wonderful life, 
Everyday we need blessings. 

Every morning is beautiful, 
Every moment is filled with happiness, 
What next moment brings, 
We doesn't know, 
But every moment brings new life, 
For spritual life, 
Everyday we need meditation. 

If we have stable mind, 
We are away from negative thoughts, 
If we have open mind, 
Our mind is filled with positive thoughts, 
For peaceful life, 
Everyday we need peaceful environment. 


Aman

Tuesday, March 7, 2023

मुश्किलों से सीखते हैं हम

मुश्किलों से सीखते हैं हम, 
मुश्किलों से जीतते हैं हम, 
हमने सीखा है आगे बढ़ना, 
हमने सीखा है मंजिल पाना, 
आशा मन में रखते हैं हम l

दिल में प्यार की नदियाँ बहती, 
मन में खुशी की लहरें बहती, 
आँखों नए सपनें रखते, 
दिल में हरदम अपनापन रखते, 
कुछ नया करने का दम भरते हैं हम l

नये अरमान सजाते चले,
नया जहान बनाते चले, 
नई ये धरती, नया आसमान, 
नये ख्वाब, नया उत्साह, 
जीवन में खुशियाँ भरते हैं हम l

Aman

Monday, March 6, 2023

मुश्किल घड़ियों में भी आगे बढ़ते जाना है

मुश्किल घड़ियों में भी आगे बढ़ते जाना है, 
मंजिल चाहें मिले या ना मिले, पर चलते जाना है, 
माना सुख का समय कम मिलता है, 
लेकिन दुख में भी नही धीरज छोड़ जाना है  l

किस्मत उनकी संवरती है जो कर्म करना छोड़े नही, 
मानवता को सच्चा धर्म समझना छोड़े नही, 
सद्गुणों का जीवन में विकास हो, 
दयाधर्म, प्रेम करुणा, ज्ञान भक्ति का जीवन में प्रकाश हो, 
जीने  में विश्वास बढे और जीवन को स्वर्ग बनाना है लो

इस दुनियाँ में नही किसी का पक्का ठिकाना है, 
जो आया उसे जाना पड़ता, नही चलता कोई बहाना है, 
आशा त्रष्णा धन बल छूटे, छुटे श्वास शरीर, 
परमेश्वर के भजन में प्यारे, बनती सबकी तकदीर, 
अंत समय याद आये वो ईश्वर, प्रभु से ऐसा प्रेम बढ़ाना है  l


Aman

Wednesday, March 1, 2023

जिसको आगे बढ़ना है

जिसको आगे बढ़ना है, वह बढ़ेगा ही, 
जिसको पीछे मुड़ना है, वह मुड़ेगा ही, 
आगे बढ़ने का नाम ही तो जिंदगानी है, 
मंजिल की तरफ कदम बढ़ाना तो, 
वीरता की निशानी है, 
जिसे रुकना है, वह रूकेगा ही  l

सोच जो अच्छी हो तो फिर क्या मजबूरी है, 
दिल में प्यार हो तो फिर क्या मगरूरी  है, 
खुश रहने के लिए तो मन में शुकून जरूरी है, 
औरों में प्यार बाटें बिना जिंदगी अधूरी है, 
जिसे मंजिल पानी है वह पाएगा ही l

सपनों और हकीकत में, 
जमीन आसमान का फर्क होता है, 
अपनों और बेगानों मैं बहुत फर्क  होता है, 
जो सपनों को हकीकत मैं बदल देते हैं, 
जो औरों को अपना बना लेते हैं, 
वे तो दुनियाँ में मिशाल कायम करते हैं, 
जिसे जो करना है, वह करेगा ही  l

Aman

मुश्किलें सब हट जाए

मुश्किलें सब हट जाए,  जिंदगी सब खुशियाँ पाए,  बदल जाए, किस्मत की लकीरें, मिट जाए, चिंता की लकीरें, आरजू सबकी पूरी हो जाए  l  सारा जहान,  जिस...