आज मुझे जीना अच्छा लगता है

आज मुझे जीना अच्छा लगता है, 
आज मुझे खुश होना अच्छा लगता है, 
भूल गया हूँ किसने मुझसे क्या कहा था, 
भूल गया हूँ कुछ पल जीवन में गम मिला था,
आज मुझे चुप रहना अच्छा लगता है  l

मेरी खामोशियाँ मुझे ताकत दे, 
मेरी परेशानियाँ मुझे हिम्मत दे, 
मुझको राहों में खुशी मिल जाती है, 
मुझको मेरे लबों पे हँसी मिल जाती है, 
आज मुझे रब कहना अच्छा लगता है  l

मन सुंदर तो जहान ये सुंदर दिखता है, 
दिल सुंदर तो जीवन सुंदर दिखता है, 
किसी के लिए मन में कोई बुरी बात नही, 
किसी की खातिर नफरत की कोई बात नही, 
आज मुझे जहान ये प्यारा दिखता है  l

Aman

Comments