जिंदगी है नई, नए हैं ख्वाब तेरे

जिंदगी है नई, नए हैं ख्वाब तेरे, 
प्यार की राहों में मिल जायँगे मनमीत तेरे, 
सोचकर पीछे ना हट जाना खुद ही मंजिल से, 
रास्ते खुद ही सँवर जाएँगें तेरे हाथों से, 
फूल की तरह मुस्कुराना, 
खूबसूरत बन जाएँगें जज्बात तेरे l

प्यार मिलता है दुनियाँ में किस्मतवालों को, 
सोच लो तुम भी तो हो खुशनसीब यहाँ, 
जिद्द हो कुछ पाने की जहान में हो तेरी, 
वरना जिंदगी में जो मिल जाए वह क्या काफी है, 
आजकल जीवन में भरे है रंग कई, 
रख ले मन में जीने के अंदाज नए  l

तेरी खुशी तो जहान की खुशी से बढ़के है, 
तू मुस्कुरायेगा तो जमाना भी तेरे साथ में मुस्कुरायेगा, 
तू अकेला भी है किस बात का गम दुनियाँ में, 
तेरे साथ में भी चलेंगे दुनियाँवाले, 
रास्ता अपना बनायेगा, क्या बात तेरी, 
मंजिल मिल जाएगी जो भी तू चाहे  l

अमन

Comments

Popular posts from this blog

Why I am here