मुश्किलों से सीखते हैं हम

मुश्किलों से सीखते हैं हम, 
मुश्किलों से जीतते हैं हम, 
हमने सीखा है आगे बढ़ना, 
हमने सीखा है मंजिल पाना, 
आशा मन में रखते हैं हम l

दिल में प्यार की नदियाँ बहती, 
मन में खुशी की लहरें बहती, 
आँखों नए सपनें रखते, 
दिल में हरदम अपनापन रखते, 
कुछ नया करने का दम भरते हैं हम l

नये अरमान सजाते चले,
नया जहान बनाते चले, 
नई ये धरती, नया आसमान, 
नये ख्वाब, नया उत्साह, 
जीवन में खुशियाँ भरते हैं हम l

Aman

Comments