देखो तो जिंदगी में क्या नही है

देखो तो जिंदगी में क्या नही है, 
सोचो तो जिंदगी में सब है, 
जिंदगी में गम भी है, 
जिंदगी मैं खुशियाँ भी है, 
जिंदगी वह सब देती है, 
जो तुम इससे माँगते हो, 
जिंदगी मैं थौडी नफरत है तो, 
जिंदगी में प्यार भी भरा बहुत है  l

मुस्कुराहट जिंदगी में, 
हँसी खुशी भी जिंदगी में, 
दिल की चाहत जिंदगी में, 
रब की आहट जिंदगी में, 
जिंदगी में नूर रब का, 
जिंदगी में रूप भरपूर रब का, 
जिंदगी में कामयाबी, 
असफलता भी थोड़ी बहुत है l

जिंदगी से प्यार करले, 
जीते जी इजहार करले, 
आरजूएं पूरी करले, 
प्यार का दीदार करले
मंजिले नही दूर तुझसे, 
रास्ते भी इसमें बहुत है  l


Aman

Comments