Friday, June 30, 2023

मुस्कुरा ऐ दोस्त मुस्कुरा




मुस्कुरा ऐ दोस्त मुस्कुरा, 
तेरे लिए है सारा जहान, 
तेरे लिए ये जमीन आसमान, 
मुस्कुरा प्यार से मुस्कुरा l

जिंदगी तो खुशी का ठीकाना, 
ढूँढ ले तू हँसी का बहाना, 
तेरी आँखों में सपने बहुत है, 
दुनियाँ में तेरे अपने बहुत है, 
दिल खिला, फूल सा दिल खिला  l

देख तेरे लिए हैं बहारें, 
देख तेरे लिए है नजारे, 
चाँद सूरज सितारे तेरे लिए हैं, 
वादियों में फिजाएँ तेरे लिए है, 
छोड़ जा गम सभी छोड़ जा  l


Aman


मुश्किल कुछ तो है राहों में


मुश्किल कुछ तो है राहों में, 
पर डरकर हम नही बैठेंगे, 
हर हाल में आगे बढ़ना है,
मुश्किल से हम नही हारेंगे l

माना कुछ चिंता मन में है, 
माना कुछ दुख जीवन में है, 
कभी हार गए, कभी जीत गए, 
पर खुशियाँ तो जीवन में है, 
अपनापन दिल में लिए फिरे, 
दुनियाँ में फूल प्यार के बिखरेंगे  l

चाहत से जीवन में खुशियाँ है, 
पर चाहत हो कुछ नई नई, 
हर पल को जीना सीखें यहाँ, 
ये जिंदगी तो है छोटी सी, 
सपने देखें जो जीवन में, 
तो मंजिल को भी पा लेंगे  l

Aman

Saturday, June 24, 2023

मेरे मन तेरी बात है अलग



मेरे मन तेरी बात है अलग, 
मेरे मन तेरा साथ है गज़ब, 
तू जो सोचे, जहान से अलग, 
तू जो करता, दुनियाँ से अलग, 
मेरे मन तेरा काम है गजब  l

बेफिकरा भी बेकद्रा भी तू , 
जीवन में मचा दे हलचल भी तू , 
आँखों में सपने लिए तू फिरता, 
कल परसों में तू अटका फिरता, 
मेरे मन तेरी याद है गज़ब  l

कभी मुझे तू राह दिखाये, 
कभी मुझे तू जग में भटकाये, 
कभी मेरी किस्मत तू बनाए, 
कभी मुझे तू मंजिल से मिलाये, 
मेरे मन तेरी ताकत है गज़ब l

पल में कहाँ से कहाँ पहुँचे, 
एक पल में सारा जहान घूमे, 
परेशानी तब खड़ी करता है तू, 
चिंता में मुझे जब तू झोंके, 
ईश्वर से तेरी लग्न लगे तो, 
जीवन सफल होता है तब  l


Aman






चलो सबके भले की बात की जाए




चलो सबके भले की बात की जाए, 
चलो सबके भले के काम किए जाए, 
छोड़ें अपनी छोटी छोटी परेशानियाँ, 
चलो क्यूँ ना कुछ बड़े काम किए जाए l

माना मंजिल दूर सही, 
पर मंजिल पाना नामुमकिन तो नही है, 
माना जिंदगी छोटी ही सही, 
पर सपने पूरे करना मुश्किल तो नही है, 
छोड़ें अपने स्वार्थ को, 
क्यूँ ना खुशियों का इंतजाम किया जाए  l

इस जीवन में खुशियाँ फैले, 
इस दुनियाँ में खुशियाँ फैले, 
लोगों के दुख दूर हटे, 
आओ रब से दुआ मांगे, 
औरों की चिंता हट जाए, 
ऐसे दुनियाँ में काम करे  l


Aman


लगता है जिंदगी में कुछ कमी रह गई है

 



लगता है जिंदगी में कुछ कमी रह गई है, 
लगता है जिंदगी कुछ अधूरी रह गई है, 
रब के सिवाय कोई भी यहाँ पूरा नही है, 
संतुष्ट मन यहाँ होता नही है, 
लगता है दुनियाँ में हँसी खो गई है  l

चलो कुछ पल तो जी ले यहाँ, 
चलो कुछ पल तो हँस ले यहाँ, 
सबको, सब जहान में मिलता नही है, 
सबके जीवन में फूल प्यार का खिलता नही है, 
बेवजह दिमाग लगाना, 
बेवजह यूँ ही सोचते जाना, 
जैसे कोई कीमती चीज कहीं पर खो गई है  l

क्या ढूँढते है, किसे ढूँढते है, 
किससे मंजिल का पता पूछते है, 
जो मिल गया क्या काफी नही है, 
क्या खो गया जो दिल दुखी है, 
जैसे चाहत कहीं पर खो गई है  l

चलो जी ले जहान में,  जब तक है जिंदगी, 
रहे बेफिक्री का आलम, रहे जब तक ये जिंदगी, 
सकून के पल जीवन में आए, 
अगला पिछला चलो भूल जाए, 
लगता है मुझको वही खुशी मिल गई है  l


Aman

Friday, June 23, 2023

मेरी माँ

 


वो पल बहुत खूबसूरत थे जब माँ तू मेरे साथ थी, 
बचपन के दिन बड़े सुहाने थे जब माँ तू मेरे पास थी, 
तूने उंगली पकड़ के चलना सिखाया, 
तूने दुनियाँ में मुझको जीना सिखाया, 
तूने मुश्किलों से लड़ना सिखाया, 
तुझसे दुनियाँ मेंअपनापन पाया, 
अकेला नही था दुनियाँ में माँ जब तू मेरे साथ थी  l

मेरे लिये तो ऐ  माँ तू औरों से भी लड़ जाती थी, 
तेरे चेहरे की हँसी मुझको बहुत ही भाती थी, 
वो तेरा गुनगुनाना मुझको अच्छा लगता था, 
वो तेरा गीत गाना मुझको प्यारा लगता था, 
मुश्किल मेरे पास ना थी जब माँ तू मेरे साथ थी l

तेरा प्यार भी अच्छा लगता था, 
तेरी डांट भी अच्छी लगती थी, 
तू जो कहती थी मुझको, 
वो बात भी अच्छी लगती थी, 
तेरे हाथों की रोटी मुझे सबसे बढ़िया लगती थी, 
परेशानी नही आती थी मुझपे माँ जब तू मेरे साथ थी l


Aman

Beauty in your heart




Beauty in your heart, 
Beauty in your life, 
Beauty in your mind, 
Beauty in the world. 

If we choose the best way, 
If we create in best way, 
If we do help to others, 
If we create happiness, 
We are creating beautiful world. 

I am thankful, 
I am thankful to nature, 
I am thankful to God, 
I am thankful to all, 
I am thankful to everyone to whom I met, 
I am thankful to everyone who are near to me, 
I am thankful to everyone who are dear me, 
If I love everyone, 
The world is beautiful. 

Aman

जब जिंदगी मुस्कुराने लगे


जब जिंदगी मुस्कुराने लगे, 
जब गमों को भूल जाने लगे, 
जब खुमार दिल पे छाने लगे, 
जब यादें याद आने लगे, 
तो समझो जिंदगी शुरू हुई है l

जब जीने की चाहत बढ़ जाए, 
जब खुश रहने की आदत लग जाए, 
जब भूलें दुनियाँ की बातों को, 
जब छोड़ें बेकार की बातों को, 
तो समझो किस्मत खुल गई  है l

जीना तो सबको दुनियाँ में है, 
जाना तो सबको दुनियाँ से है, 
फिर क्यूँ ना जग में खुशियों बांटे, 
फिर क्यूँ ना जग में दुख सुख बांटे, 
जब प्यार के नग़्में जुबाँ पर आए, 
तो समझो जिंदगी साथ हुई है  l


Aman

Thursday, June 22, 2023

जहाँ भी रहो, पूरी तरह से रहो



जहाँ भी रहो, पूरी तरह से रहो,
जितना भी जीयो, पूरी तरह से जीओ,
बेमतलब की चिंता करने का कोई फायदा नही,
वेवजह परेशान होने का कोई फायदा नही,
सपने जो भी देखो, पूरे करने की कोशिश करो  l

किसके जीवन में मुश्किलें नही है,
किसके रास्तों में पथ्थर नही है,
कौन खुशहाल है यहाँ सदा के लिये,
कौन  पाता है सुख है सदा के लिये,
वे भी खूब है जो चेहरों पे मुस्कान लिए फिरते है,
वे भी अलबेले है जो औरों के लिये जीते है,
मंजिल भी मिलती है जरा कोशिस तो करो l

चाहतें  पूरी भी होती है, जरा हौसला तो रखो, 
चिंता भी मिट जाती है, जरा आज में  तो जी लो, 
कुछ तो कर्म ऐसे हो, कि जीवन सुधर जाए,
कुछ तो बात ऐसी हो कि कोई अपना बन जाए,
खुशियाँ भी मिलती है, जरा प्यार दिल में भरो l


Aman


Tuesday, June 20, 2023

Everyday is a special day



Everyday is a special day, 
Make today special, 
Life is a celebration, 
Start to celebrate it from today. 

The day came today will definitely go, 
But we will stay here for long time, 
Choose happiness today, 
Since happiness is life's requirement. 

Your mind is source of knowledge, 
Your heart is source of love, 
Your body is source of power, 
Your source is source of beauty, 
Start to see the world beauty. 

Aman


Great things happens when you think different



Great things happens when you think different, 
Great things happens when you do different, 
Everything is possible in world, 
Everything is possible in this life, 
Great things happens when you have different idea. 

Everything starts by you, 
Everything ended by you, 
Know yourself and know your powers, 
It is your life, live it today fully, 
Whatever you want to do, 
And do for others welfare, 
Great things happens when you good for people. 

Every thought born and die, 
Let's live  our thoughts, 
Let's get something beautiful from our thoughts, 
It is the life that is most special, 
We can't ignore life, 
Great things happens when you care of life. 


Aman




Lets make our life beautiful




Let's make our life beautiful, 
By our beautiful thinking, 
By our positive attitude, 
By making happy environment around us, 
By making our mind and heart clean, 
Let's make  the world beautiful. 

The day came to us is very beautiful, 
The life we got is very beautiful, 
The body we got is very beautiful, 
The heart we got is very beautiful, 
Let's create the things beautiful. 

What we knows is little, 
Because the world is unlimited, 
What we know about life is small, 
Since the life is vast, 
We need not to worry, 
Let's live the life today, 
Let's live every moment, 
Let's discover ourselves, 
Let's know us, 
Let's do beautiful. 

Aman

आज का ही जीवन है

 


आज का ही जीवन है,
कल तो एक कहानी है,
आज में ही सब कुछ है,
कल तो बेईमानी है,
लोग जीते हैं आज को अपने ही ढंग से,
लोग रंगते हैं आज के ही रंग में,
आज से कुछ चाहिये,
कल की जिंदगी पुरानी है l

सुख भी चले जाते हैं,
दुख भी चले जाते है,
लोग मिलते हैं जीवन में,
लोग बिछड़ जाते हैं ,
आज से कुछ सीखना है,
कल की क्या परेशानी है  l

जो तुमने यह ठान लिया,
जिंदगी जीनी है शान से,
कोई रास्ता तुम्हारा नही रोक सकेगा,
दिल जीतोगे तुम मुस्कान से,
छोड़ दो अब द्वेष दिल का,
प्यार ही जिंदगानी है l

Beautiful quotes


 Thank you. 

मुस्कुराते रहो जीवन में

 




माता पिता तो जीते जी इस दुनियाँ में भगवान् होते है

माता पिता तो जीते जी इस दुनियाँ में भगवान् होते है,
माता पिता के चरणों में सारा जहान होता है,
माता पिता का हाथ जो सिर पर है फिर मैं सबसे धनवान हूँ,
माता पिता के चरणों में सारी दुनियाँ की जन्नतें हैं,
माता पिता की नजरों में सारे जहान की इनायते हैं,
माता पिता जीवन देनेवाले भगवान् होते है  l

माता पिता जो साथ में है फिर दुनियाँ में किस चीज की कमी है,
माता पिता जो साथ में है फिर दुनियाँ में किसका डर है,
माता पिता का साया जो संग में फिर पूरी होती सब हसरत है,
माता पिता ही देनेवाले खुशियाँ सारे जहान की,
माता पिता ही करनेवाले आशा पूरी संतान की,
माता पिता सपने पूरे करनेवाले भगवान् होते है  l

दुनियाँ में रहना सिखाए, दुनियाँ में जीना सिखाए,
माता पिता ही गुरु है  मेरे जिनका ज्ञान मेरे मन में समाये,
माता पिता की सीख ही जीवन भर काम आती है,
माता पिता की प्रीत ही, प्रीत मुझे सिखलाये,
माता पिता ही से ही सब इंसान होते है l


Aman








जिंदगी अब मुस्कुराने लगी है

जिंदगी अब मुस्कुराने लगी है, 
अब खुशियाँ पास में आने लगी है, 
जब कोई अपना कहने लगे, 
जब प्यार का जादू चलने लगे, 
फिर दिल में खुशी समाने लगी है  l

चाहत के फूल मुरझाए नही है, 
यादों में धुंधलापन छाए नही है, 
मुश्किल चाहे कदम कदम पर है, 
पर मन ये हार जाए नही, 
कुछ बात नई है जीने में, 
फिर आँखों में चमक सी आने लगी है l

खुद का ख्याल किया जिसने,
उसने ही पाया प्यार बड़ा,
जीवन को अपना समझा जिसने, 
जीवन ने दिया उसे प्यार बड़ा, 
मंजिल तो हर कदम पर है, 
मुश्किलें दूर हम से जाने लगी  है l

Aman

Sunday, June 18, 2023

हर पल ये मन बदलता है

हर पल ये मन बदलता है, 
ये मन हर पल रंग बदलता है, 
कुछ सोचे यह अच्छा तो, 
कुछ बुरा भी सोचता रहता है l

हरदम कोई खुश रह पाए, 
ऐसा नही हो पाता है, 
हरदम कोई ख्वाब सजाए, 
ऐसा नही हो पाता है, 
मन की बात समझ न आए, 
ये बातें बहुत ही  करता है l

हर अंग का होना ही तो, 
जीवन को आसान बनाना है, 
निरोग अगर तन मन हो तो, 
जीवन सफल हो जाता है, 
मन अगर साथी बन जाए, 
मुश्किल वक्त नही आता है l


Aman


Saturday, June 17, 2023

हर पल ये मन सोचता रहता

हर पल ये मन सोचता रहता, 
क्यूँ इसको आराम नही, 
कल में घूमे, नही आज में, 
क्यूँ कोई इसको काम नही  l

सही हो जाए मन जो मेरा, 
जीवन सुधर ये जाएगा, 
मेरे संग रहेगा तो फिर
ये खुशियाँ जीवन में लाएगा, 
इस मन पे कुछ अंकुश हो तो, 
फिर कोई नाकाम नही  l

सोव सही जो हो हमारी, 
फिर खुशियाँ बेशुमार है, 
आज में जीये कल को भूले, 
फिर तो बेड़ापार है, 
मुश्किल कोई रह नही पाए, 
मन जो साथी बन जाएगा  l

Aman

Wednesday, June 14, 2023

आज का ही जीवन है

आज का ही जीवन है,
कल तो एक कहानी है,
आज में ही सब कुछ है,
कल तो बेईमानी है,
लोग जीते हैं आज को अपने ही ढंग से,
लोग रंगते हैं आज के ही रंग में,
आज से कुछ चाहिये,
कल की जिंदगी पुरानी है l

सुख भी चले जाते हैं,
दुख भी चले जाते है,
लोग मिलते हैं जीवन में,
लोग बिछड़ जाते हैं ,
आज से कुछ सीखना है,
कल की क्या परेशानी है  l

जो तुमने यह ठान लिया,
जिंदगी जीनी है शान से,
कोई रास्ता तुम्हारा नही रोक सकेगा,
दिल जीतोगे तुम मुस्कान से,
छोड़ दो अब द्वेष दिल का,
प्यार ही जिंदगानी है l

Aman

मुश्किलें सब हट जाए

मुश्किलें सब हट जाए,  जिंदगी सब खुशियाँ पाए,  बदल जाए, किस्मत की लकीरें, मिट जाए, चिंता की लकीरें, आरजू सबकी पूरी हो जाए  l  सारा जहान,  जिस...