चलो सबके भले की बात की जाए




चलो सबके भले की बात की जाए, 
चलो सबके भले के काम किए जाए, 
छोड़ें अपनी छोटी छोटी परेशानियाँ, 
चलो क्यूँ ना कुछ बड़े काम किए जाए l

माना मंजिल दूर सही, 
पर मंजिल पाना नामुमकिन तो नही है, 
माना जिंदगी छोटी ही सही, 
पर सपने पूरे करना मुश्किल तो नही है, 
छोड़ें अपने स्वार्थ को, 
क्यूँ ना खुशियों का इंतजाम किया जाए  l

इस जीवन में खुशियाँ फैले, 
इस दुनियाँ में खुशियाँ फैले, 
लोगों के दुख दूर हटे, 
आओ रब से दुआ मांगे, 
औरों की चिंता हट जाए, 
ऐसे दुनियाँ में काम करे  l


Aman


Comments