जब जिंदगी मुस्कुराने लगे


जब जिंदगी मुस्कुराने लगे, 
जब गमों को भूल जाने लगे, 
जब खुमार दिल पे छाने लगे, 
जब यादें याद आने लगे, 
तो समझो जिंदगी शुरू हुई है l

जब जीने की चाहत बढ़ जाए, 
जब खुश रहने की आदत लग जाए, 
जब भूलें दुनियाँ की बातों को, 
जब छोड़ें बेकार की बातों को, 
तो समझो किस्मत खुल गई  है l

जीना तो सबको दुनियाँ में है, 
जाना तो सबको दुनियाँ से है, 
फिर क्यूँ ना जग में खुशियों बांटे, 
फिर क्यूँ ना जग में दुख सुख बांटे, 
जब प्यार के नग़्में जुबाँ पर आए, 
तो समझो जिंदगी साथ हुई है  l


Aman

Comments