मुस्कुरा ऐ दोस्त मुस्कुरा




मुस्कुरा ऐ दोस्त मुस्कुरा, 
तेरे लिए है सारा जहान, 
तेरे लिए ये जमीन आसमान, 
मुस्कुरा प्यार से मुस्कुरा l

जिंदगी तो खुशी का ठीकाना, 
ढूँढ ले तू हँसी का बहाना, 
तेरी आँखों में सपने बहुत है, 
दुनियाँ में तेरे अपने बहुत है, 
दिल खिला, फूल सा दिल खिला  l

देख तेरे लिए हैं बहारें, 
देख तेरे लिए है नजारे, 
चाँद सूरज सितारे तेरे लिए हैं, 
वादियों में फिजाएँ तेरे लिए है, 
छोड़ जा गम सभी छोड़ जा  l


Aman


Comments