जिंदगी अब मुस्कुराने लगी है

जिंदगी अब मुस्कुराने लगी है, 
अब खुशियाँ पास में आने लगी है, 
जब कोई अपना कहने लगे, 
जब प्यार का जादू चलने लगे, 
फिर दिल में खुशी समाने लगी है  l

चाहत के फूल मुरझाए नही है, 
यादों में धुंधलापन छाए नही है, 
मुश्किल चाहे कदम कदम पर है, 
पर मन ये हार जाए नही, 
कुछ बात नई है जीने में, 
फिर आँखों में चमक सी आने लगी है l

खुद का ख्याल किया जिसने,
उसने ही पाया प्यार बड़ा,
जीवन को अपना समझा जिसने, 
जीवन ने दिया उसे प्यार बड़ा, 
मंजिल तो हर कदम पर है, 
मुश्किलें दूर हम से जाने लगी  है l

Aman

Comments