अपनी जिंदगी के, आप ही मालिक

अपनी जिंदगी के,
आप ही मालिक, 
जैसा चाहो, वैसा कर लो, 
आप चलाते हो ये जिंदगी, 
जिधर चाहे, वही ले जाओ, 
आपकी शुरुआत से
जिंदगी बदल जाती है, 
आप जैसा चाहते हो, 
वैसी जिंदगी बन जाती है , 
अपनी किस्मत के 
आप ही मालिक, 
आपके प्रयासों से आपकी, 
किस्मत चमक जाती है  l

जहाँ कदम आप रख दो, 
वही सफलता आ जाती है, 
जैसी आप सोच रखते, 
वैसी जिंदगी बन जाती है, 
बेशकीमती शरीर ये पाया, 
अनमोल ये जीवन पाया, 
जो मिला वह स्वीकार लिया, 
जो नही मिला, 
उसका क्या पछतावा, 
सोच अच्छी, जीवन अच्छा, 
काम अच्छे, जीवन अच्छा, 
अच्छे कामों से ही तो, 
जीवन में खुशियाँ आती है  l

दिल में प्यार भरा हुआ तो, 
दुनियाँ में आना सफल हुआ, 
कौन किसका
कितना साथ निभाता, 
ये तो मुकद्दर का फैसला है, 
कौन किसको रोक पाता, 
जब आप आगे बढ़ना चाहते हो, 
कौन किसका क्या बिगाड़ पाता, 
जब वो रब मेहरबान हो, 
वही सबको देता सहारा, 
वही सबका पालनहारा, 
उसकी क्षत्रछाया में जिंदगी, 
खुशहाल बन जाती है  l

एक आप हैं, एक वो है, 
जिससे सारा संसार है, 
आपमें वो है, आप हैं उसमें, 
प्रकृति उसका उपहार है, 
मिट जाती हैं सब दूरियाँ, 
जो आप दिल से चाहेंगें, 
जिंदगी भी बदल जाती है, 
जो आप बदलना चाहेंगें, 
देखा लो अगर प्यार से तो, 
खूबसूरत ये संसार है  l



Thank you. 




Comments

Popular posts from this blog

Why I am here