Friday, December 29, 2023

खुशियों की तलाश कब तक करेंगें हम

खुशियों की तलाश, 
कब तक करेंगें हम,  
जहाँ रहे, वहाँ खुश रहे, 
जैसे रहे, खुश रहे, 
जिससे मिले, खुश होकर मिले, 
खुश रहकर जीने से तो, 
अनगिनत खुशियाँ मिल जायेगी  l

अपनापन अगर मन में हो तो, 
फिर खुशियाँ कहाँ दूर है, 
चाहत अगर मन में हो तो, 
फिर मंजिल कहाँ दूर है, 
प्यार के रास्तों पर चलकर, 
राहों से हर मुश्किल हट जायेगी  l

जिंदगी बदलने के, 
अगर कुछ प्रयास हो, 
किस्मत बदलने के, 
अगर कुछ प्रयास हो, 
खास मकसद के लिए, 
मिलती है जिंदगी ये, 
दुनियाँ में आकर के, 
यूं तो सभी चले जाते है, 
औरों के लिए कुछ करने से, 
जिंदगी ये सफल हो जायेगी  l

किसी का दिल दुखाकर, 
कौन सुखी हो पाया है, 
गरीबों की हाय लेकर, 
कौन सुखी रह पाया है, 
भलाई के काम, 
किए जो जग में, 
दुनियाँ खूबसूरत बन जायेगी l


Thank you. 

No comments:

हे ईश्वर, तू ही मेरा

हे ईश्वर, तू ही मेरा,  तू ही तो है सबका,  तेरा सबसे है रिश्ता,  तेरा जग से है रिश्ता,  हे गोविंद, तू ही मेरा,  तू ही तो है, सबका  l तेरा तो ...