चाहोगे तो, जरूर कुछ मिलेगा,
सोचोगे तो, जरूर कुछ मिलेगा,
किसी काम की शुरुआत करने से,
मंजिल की नींव पड़ जाती है,
आगे बढ़ते रहने से,
जिंदगी सफल हो जाती है,
सोचोगे तो, जरूर कुछ मिलेगा,
किसी काम की शुरुआत करने से,
मंजिल की नींव पड़ जाती है,
आगे बढ़ते रहने से,
जिंदगी सफल हो जाती है,
देखोगे तो, जहान भी बदलेगा l
हर तरफ कुछ ना कुछ उन्नति है,
हर तरफ कुछ ना कुछ प्रगति है,
हर तरफ जमीन कुछ नई सी है,
हर तरफ आसमान कुछ नया सा है,
यहाँ किस्मत भी बदलती है,
यहाँ तकदीर भी संवरती है,
हर तरफ कुछ ना कुछ प्रगति है,
हर तरफ जमीन कुछ नई सी है,
हर तरफ आसमान कुछ नया सा है,
यहाँ किस्मत भी बदलती है,
यहाँ तकदीर भी संवरती है,
चलोगे तो, रास्ता भी मिलेगा l
सब आपकी खातिर है इस जहान में,
फूल आपकी खातिर है गुलिस्तान में,
नजारे आपका मन बहलाने के लिए,
कुदरत आपको खुश रखने के लिए,
रुकोगे तो आराम भी मिलेगा l
फूल आपकी खातिर है गुलिस्तान में,
नजारे आपका मन बहलाने के लिए,
कुदरत आपको खुश रखने के लिए,
रुकोगे तो आराम भी मिलेगा l
कोई कहीं भी जाएं मगर,
लौट के घर को आते हैं,
कोई ठिकाना पक्का यहाँ पर,
जिसे प्यार से सजाते हैं,
घर कहते हैं जिसको,
वह प्यार से ही बनता हैं,
अपनापन जहाँ पैदा होता,
रिश्ता दिल का दिल से जुड़ता है,
चाहोगे जिसे दिलोजान से,
वह कभी ना कभी तो मिलेगा l
अधूरे प्रयासों से कभी,
कामयाबी पूरी नही मिलती है,
छोटी सोच रखने से,
दोस्ती कहाँ निभती है,
दिल खोलकर बात करें तो,
अपनत्व मिल जाता है,
अच्छी सोच रखने पर,
ये जीवन निखर जाता है,
जो मन में हो, वही जुबाँ पर,
फिर तो जीवन भी बदलेगा l
Thank you.
Comments