अभी बहुत कुछ करना बाकी है

अभी बहुत कुछ करना बाकी है, 
अभी बहुत कुछ पाना बाकी है, 
अभी तो आगे बढ़ना बाकी है, 
अभी तो मंजिल पर पहुँचना बाकी है l

जिंदगी यूँ ही चलती रहे अपनी मस्ती में, 
जिंदगी यूँ ही चलती रहे अपनी धुन में, 
स्वाद चखती रहे जिंदगी, गम और खुशी के, 
स्वाद चखती रहे जिंदगी, कामयाबी के,  
दुनियाँ में, खुद को खुश रखना अभी बाकी है  l

जब तक साँसें हैं, तब तक जिंदगी है, 
जब तक तन-मन, सही-सलामत है, 
तब तक शरीर में जान है, 
जब तक शरीर में ताकत है, 
तब तक ये जिंदगी है, 
शरीर का ख्याल रखना, अभी बाकी है l


Thank You. 

Comments