क्या कहें

क्या कहें, क्या सुनाएँ, 
ये जिंदगी चलती जाती है, 
जिंदगी कभी, अधूरी सी लगती है, 
कभी जिंदगी, पूरी सी लगती है, 
कभी अधूरेपन में जीवन दिखता, 
कभी मंजिल दूर दिखने लग जाती है l

ऐसे लगता है कभी,
जैसा कुछ पाना, अभी बाकी है, 
पर क्या पाना, यहाँ बाकी है, 
किस मंजिल की तलाश में,
कदम आगे बढ़ते जाते हैं, 
ख्वाब है इस दिल में क्या, 
सपने कौन से अधूरे रह जाते हैं l

कुछ गम में, कुछ खुशी में, 
जिंदगी ये आगे बढ़ती जाती है, 
रास्ते तो मिल जाते हैं, 
मंजिल मुश्किल से मिलती है, 
इस दुनियाँ की चकाचौंध में, 
जिंदगी उलझती जाती है, 
रास्ते तो बहुत हैं दिखते हैं, 
पर कौन सा यहाँ रास्ता अपनाएँ, 
जिससे सच्ची मंजिल मिल जाए, 
जिंदगी बीतती जाती है, 
वक्त भी आगे बढ़ता जाता है, 
उसकी एक चाह दिल में रहे तो
जिंदगी पार हो जाती है l


Thank You. 

Comments