ईश्वर-भजन बिना, कल्याण नही,
हरि-भजन बिना, कल्याण नही,
बहुत गँवाया, समय जगत में,
बहुत गंवाएँ, श्वास जगत में,
हरिनाम सुमिरन बिना, कल्याण नही l
हरि-भजन बिना, कल्याण नही,
बहुत गँवाया, समय जगत में,
बहुत गंवाएँ, श्वास जगत में,
हरिनाम सुमिरन बिना, कल्याण नही l
पर्मेश्वर् तो दया के सागर,
परमात्मा तो सुख के सागर,
सन्मति-सद्गति देने वाले,
सब पर कृपा करनेवाले,
ईश्वर-ध्यान बिना, कल्याण नही l
परमात्मा तो सुख के सागर,
सन्मति-सद्गति देने वाले,
सब पर कृपा करनेवाले,
ईश्वर-ध्यान बिना, कल्याण नही l
आज गया और कल भी जाए,
समय किसी से पकड़ा नही जाए,
वक्त भाग रहा जल्दी-जल्दी,
सोई किस्मत क्यों नही जगाए,
अमन, हरि गुणगान बिना, कल्याण नही l
समय किसी से पकड़ा नही जाए,
वक्त भाग रहा जल्दी-जल्दी,
सोई किस्मत क्यों नही जगाए,
अमन, हरि गुणगान बिना, कल्याण नही l
Thank You.
Comments