जीवन को सुंदर बनाने के लिए

जीवन को सुंदर बनाने के लिए,
अपने  प्रयास जारी रखें, 
जीवन में, खुशियों के रंग भरने के लिए,
अपने  कर्म जारी रखें l

कभी सबको साथ लेकर् चलना पड़ता है, 
तो कभी अकेले चलना पड़ता है, 
कभी खुश होकर, कुछ करना पड़ता है, 
तो कभी, मन मायूस करके, 
आगे बढ़ना पड़ता है 
हर समय, हर खुशी, 
हर किसी नही मिलती यहाँ, 
जीवन को उत्कृष्ट बनाने के लिए
अपने प्रयास जारी रखें  l

कभी रास्तों की खोज है तो
कभी मंजिलों की चाह है, 
कभी अपनेपन की चाह है, 
तो कभी प्यार की तलाश है, 
जीवन में, प्यार के रंग भरने के लिए,
अपने  प्रयास जारी रखें l


Thank You. 

Comments