अपने मन को कैसे साफ करें,
अपने मन को कैसे शांत करें,
ये चिताओं में डूबा रहता,
कल की फिक्र में उलझा रहता,
इस मन का कैसे इंसाफ करें l
बहुत मुश्किलें आती हैं इस जीवन में,
हर रोज नई चुनौती है मिलती,
है मुश्किल पलों का आना-जाना,
खुशियों का दूर होते जाता,
मन के ही कारण सारे झगड़े,
कैसे इस मन पर विश्वास करें l
हर रोज नई सुबह है आती,
हर रोज नई उम्मीदें जग जाती,
बदले इस जीवन की रेखा,
सोच नई फिर से बन जाती,
मन से ही तो ये जीवन सुधरे,
क्यों नही खुशमन का अहसास करें l
Thank You.
Comments