किसी की मदद करके कैसा लगता है

किसी की मदद करके कैसा लगता है, 
किसी को अपना समझकर कैसा लगता है, 
शायद यही कहोगे कि अच्छा लगता है, 
लोगों के जीवन में पहले ही मुश्किलें बहुत है, 
लोगों के जीवन में पहले ही दुख तखलीफ़े बहुत है, 
फिर किसी के जीवन में, दुख का कारण क्यों बने, 
किसी पर विश्वास करके कैसा लगता है l

दुनियाँ वैसे भी बहुत अजीब है, 
दुनियाँ वैसे भी बहुत मतलब की है, 
दुनियाँ में प्यार बाँटने की जरूरत है, 
दुनियाँ में खुशियाँ बाँटने की जरूरत है, 
किसी की खुशियों में शामिल होकर कैसा लगता है l

छोटी सी जिंदगी है ये, 
छोटे-छोटे पलों से ये जिंदगी बनी है, 
हर पल को जीना जरूरी है, 
हर पल खुश रहना जरूरी है, 
किसी की तारीफ करके कैसा लगता है l


Thank You. 

Comments