ऐ मन मेरे, करले प्रभु का भजन तू,
ऐ मन मेरे, करले प्रभु का सुमिरन तू,
नही बार-बार मिले ऐसा मौका,
ये समय भी दे जाए धोख़ा,
ऐ मन मेरे, करले प्रभु को याद तू l
ईश्वर-भजन को पाया जीवन,
फिर काहे को, गँवाया जीवन,
क्या सुख मिलता है इस दुनियाँ से,
जो इस दुनियाँ में लगाया जीवन,
ऐ मन मेरे, करले प्रभु का आह्वान तू l
जग के काम ना काम आयेंगें,
अंत समय साथी मेरे,
आज के पल काम आयेंगें,
जो किया ईश्वर से प्रेम तू,
ऐ मन मेरे, करले प्रभु से प्रेम तू l
Thank You.
Comments