आज को जी ले

आज को जी ले, 
कल का पता नही, 
वक्त मिले ना मिले, 
आज जो पल पास है, 
वो है तेरा, 
चला गया तो, 
फिर हाथ नही आयेगा, 
आज जो जीवन तेरा, 
बीत गया तो 
फिर बाद में पछतायेगा, 
आज तु खुश हो ले, 
कल अगर रोना पड़े 
तो कोई पता नही l

समय की कीमत तो 
दौलत से भी ज्यादा है, 
समय पास में है तो
दौलत कमाई जा सकती है, 
समय पास है तो
सब कुछ पाया जा सकता है, 
समय के हाथों में ही तो
इंसान की तकदीर है, 
समय के हाथों में ही तो
साँसों की जंजीर है, 
समय कब खत्म हो जाए
कोई पता नही l

दुनियाँ में किसका सहारा है तुझे, 
दुनियाँ में कौन तेरा है यहाँ, 
कौन तुझे, दुनियाँ में अपना दिखता है, 
कौन तुझे, दुनियाँ में प्यारा दिखता है, 
कौन तुझे अंत में संभालेगा, 
कौन लगता है तेरा, 
जो तुझको सहारा देगा, 
चलती-फिरती जिंदगी है ये, 
कब रुक जायेगी, 
कोई पता नही l


Thank You. 

Comments