किसके जीवन में सुख ही सुख है,
किसके जीवन में दुख नही है,
किसके जीवन में दुख नही है,
कौन यहाँ सदा प्रसन्न है,
कौन यहाँ सदा सुखी मन है,
किसके जीवन में आनंद ही आनंद है l
किसका यहाँ पक्का ठिकाना है,
किसका नही यहाँ, आना-जाना है,
किसका नही यहाँ, आना-जाना है,
किसने यहाँ विचार किया है,
किसने जीवन सँवार लिया है,
किसके जीवन में सत्चिदानंद है l
इस जीवन को कौन है समझा,
इस दुनियाँ को कौन है समझा,
फिक्र लगी है इस दुनियाँ की,
अपनी कोई फिक्र नही है,
बेफिक्रा यहाँ कौन है जीया,
किसके जीवन में आत्मसुख है l
Thank You.
Comments