कभी तो दिल में प्यार जगा
कुछ तो दिल में प्यार जगा,
बहुत जी लिया, बेहोशी में,
कुछ तो दिल में प्यार जगा,
बहुत जी लिया, बेहोशी में,
कभी तो दिल में प्यार बढ़ा l
हर वक्त मन से सोचता है,
दिल से कभी काम ना लेता,
दिल दरिया में प्यार भरा तो,
सारा जहान अपना सा दिखता,
तन-मन-रूह सुंदर बन जाए,
कभी तो अंदर को सुंदर बना l
चाहतें दुनियाँ की सारी,
प्यार से पूरी होती है,
प्यार से पूरी होती है,
मंजिलें दुनियाँ की सारी,
प्यार से ही मिलती है,
कुछ तो जीवन में आनंद हो,
इस मन में तू प्यार जगा l
Thank You.
Comments