भज मन, गोविंद-कृष्ण-हरि

भज मन, गोविंद-कृष्ण-हरि, 
भज मन, गोविंद-राम-हरि,
राम भजन में, सब सुख दुनियाँ के, 
हरि भजन से मिटे, सब दुख दुनियाँ के, 
भज मन, राम-कृष्ण-हरि l

रामनाम की महिमा न्यारी, 
जिससे मिटती, सब बीमारी, 
इस जग में भी नाम सहायक, 
उस जग में भी नाम सहायक, 
जप मन, रामनाम-हरि l

पावन प्रभु का नाम हमेशा, 
संकट काटक, हरिनाम हमेशा, 
करता है उद्धार जीव का, 
हरता है अज्ञान जीव का, 
अमन भज, सुबह-शाम हरि l



Thank You. 

Comments